"Gauri Writes: Where every word is a journey."

shayari trivia

submit your answers here

1 / 1

Your score is

The average score is 35%

0%

आज का किस्सा

एक बार ग़ालिब कुछ दोस्तों के साथ आम खा रहे थे और उनमें से एक दोस्त को आम पसंद नहीं था. ग़ालिब ने जब उस दोस्त को आम दिया, तो उसने आम फेंक दिया. वहीं, एक गधा आम के पास जाकर गिरा और उसे सूंघकर वहां से चला गया. इस पर दोस्त ने कहा कि देखा आपने गधे भी आम नहीं खाते. इस पर ग़ालिब ने कहा, हां, गधे ही आम नहीं खाते

ले दे के अपने पास फ़क़त इक नज़र तो है
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नज़र से हम

-साहिर लुधियानवी

हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा

-बशीर बद्र

हाँ ठीक है मैं अपनी अना का मरीज़ हूँ
आख़िर मिरे मिज़ाज में क्यूँ दख़्ल दे कोई

– जॉन एलिया

Scroll to Top