एक बार ग़ालिब कुछ दोस्तों के साथ आम खा रहे थे और उनमें से एक दोस्त को आम पसंद नहीं था. ग़ालिब ने जब उस दोस्त को आम दिया, तो उसने आम फेंक दिया. वहीं, एक गधा आम के पास जाकर गिरा और उसे सूंघकर वहां से चला गया. इस पर दोस्त ने कहा कि देखा आपने गधे भी आम नहीं खाते. इस पर ग़ालिब ने कहा, हां, गधे ही आम नहीं खाते
ले दे के अपने पास फ़क़त इक नज़र तो है क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नज़र से हम